Maharajgnj News : ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी मंचन कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक श्रीमती उषा मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने कृष्ण जन्म, गोकुल गमन, रासलीला और सुदामा-कृष्ण की मित्रता जैसे प्रसंगों का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा 8 की छात्रा अंबिका गिरी के भाषण ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। मटका फोड़ प्रतियोगिता और झांकी प्रतियोगिता कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह और टीम भावना का परिचय दिया। विद्यालय निदेशक जीवेश मिश्रा ने बच्चों की प्रतिभा को ग्रामीण शिक्षा का उज्ज्वल भविष्य बताया। वहीं प्रबंधक श्रीमती उषा मिश्रा ने बच्चों की सराहना करते हुए जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य अरुण राव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष मिश्रा व अमृत मिश्रा ने किया और इसमें विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल